Thursday, August 30, 2018

...तो क्रैश हो जाता राहुल गांधी का विमान, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान अप्रैल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली से हुबली जा रहे विमान में तकनीकी गड़बड़ी आई थी, जिस कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. लेकिन डीजीसीए की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि
रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी खराबी पर पायलट काबू नहीं पाते तो अगले कुछ सेकंड में गंभीर परिणाम सामने आ सकता था, यहां तक की राहुल का विमान क्रैश भी हो सकता था.
उस दिन राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान अचानक एक तरफ झुकने लगा था और उसमें से आवाज आ रही थी. विमान ऑटो पायलट मोड पर चल रहा था. हालांकि, इस घटना के बाद कांग्रेस ने इसे साजिश करार दिया था. राहुल के करीबी कौशल के विद्यार्थी ने कर्नाटक पुलिस को इसकी शिकायत की थी. इसी के बाद जांच के लिए एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने दो सदस्यीय जांच कमिटी बनाई थी. एक सीनियर डीजीसीए अधिकारी ने बताया कि, "शायद पायलट की गलती के कारण ऐसा हुआ होगा. विमान में कुछ गड़बड़ी आई और वो एक ओर तेजी से गिरने लगा. अचानक एल्टिट्यूड गिरने के
 
 कारण विमान आवाज करने लगा. डीजीसीए ने फ्लाइट डाटा रिकॉर्ड और कॉकपिट सिस्टम की भी जांच की है.   बताया जा रहा है कि विमान में जब गड़बड़ी आई तो क्रू ने इसे संभालने में देरी कर दी. अगर कुछ सेकेंड के भीतर गड़बड़ी दूर न की गई होती तो प्लेन क्रैश हो चुका होता. कांग्रेस जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रही है.याद हो कि राहुल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के सिलसिले में 26 अप्रैल को सुपर लग्जरी 10 सीटर दसौल्ट फाल्कन 2000 विमान से नई दिल्ली से हुबली जा रहे थे. इस घटना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि वह अंदर से हिल गए थे. उस वक्त राहुल ने कैलाश मानसरोवर जाने की बात कही थी. अब राहुल गांधी 31 अगस्त को कैलाश मानसरोवर की धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं. 
 
इमरान खान ने पाकिस्तान का पीएम बनते वक्त घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री आवास का इस्तेमाल नहीं करेंगे, पीएम और मंत्र‍ियों पर होने वाले सरकारी खर्चों में कमी लाएंगे. हालांकि लगता ही वह इन वादों को 15 दिन भी याद नहीं रख सके.आपको बता दें कि 18 अगस्त को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उस दिन से आजतक वह अपने पीएम आवास से अपने बानी गाला स्थि‍त घर हेलिकॉप्टर से जाते हैं. 
हालांकि सबसे चौंकाने वाली घोषणा उनके कैबिनेट में सूचना मंत्री का कार्यभार संभालने वाले फवाद चौधरी ने की. चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया गया कि इमरान खान द्वारा पीएम आवास से अपने बानी गाला स्थि‍त घर हेलिकॉप्टर से जाने में सिर्फ 55 पाकिस्तानी रुपये प्रति किमी का खर्च आता है. यह खर्च रोड से जाने से काफी कम है.
फवाद चौधरी के इस दावे के बाद सोशल मीडिया में इमरान खान के हेलिकॉप्टर से जाने और फवाद चौधरी के इस तरह के दावे करने का मजाक बनाया जाने लगा है. आपको बता दें कि यह दावा फवाद ने तब किया जब उनसे पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा अपने परिवार के साथ इस्लामाबाद जाने के लिए अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करने पर सवाल किए गए. चौधरी के अनुसार इमरान का यह अधिकार है कि वह पीएम को मिलने वाली सारी सुविधा का इस्तेमाल करें. सूचना मंत्री के अनुसार इमरान द्वारा हेलिकॉप्टर से जाने से लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं होती है. आपको बता दें कि वर्तमान में पाकिस्तान के आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं. चीन द्वारा दिए जा रहे कर्ज और अमेरिकी मदद से किसी तरह उसकी इकनॉमी चल रही है. ऐसे में उस देश के पीएम द्वारा जनता के पैसे की ऐसी फिजूलखर्ची सवाल का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर इस पर अपनी राय दे रहे हैं.
 

Monday, August 27, 2018

आर्थिक संकट के बीच ईरान के श्रम मंत्री के बाद वित्त मंत्री पर महाभियोग

देश में जारी आर्थिक संकट के बीच ईरान की संसद ने वित्तमंत्री मसूद कर्बासियां को पद से हटा दिया है.
मसूद के ख़िलाफ़ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसमें वो हार का सामना करना पड़ा. उनके पक्ष में 121 और विपक्ष में 137 वोट पड़े.
अविश्वास प्रस्ताव यह कहकर लाया गया था कि मसूद देश की बैंकिंग व्यवस्था, टैक्स नियमन और अर्थव्यवस्था को संभालने में असफल रहे हैं.
ईरान में पिछले दो हफ़्तों में दो मंत्रियों को महाभियोग के जरिए हटाया जा चुका है.
आठ अगस्त को देश के श्रम मंत्री अली रबेई को हटाया गया था.
राष्ट्रपति हसन रूहानी की सरकार ईरान में बढ़ती महंगाई और ईरानी मुद्रा रियाल की गिरती कीमत को काबू में करने के लिए संघर्ष कर रही है.
इस वक़्त रूहानी को न सिर्फ़ कट्टरपंथी बल्कि सुधारवादी धड़े की तरफ़ से भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
अमरीका ने इस साल मई महीने में ईरान पर साल 2015 में हटाए प्रतिबन्ध दोबारा लगा दिए थे जिसके बाद ईरान में वित्तीय संकट और बढ़ गया है.
समाचार एजेंसी तस्निम की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ़ ने रविवार को अमरीका पर ईरान और इसके कारोबारी सहयोगियों के ख़िलाफ़ एक 'मनोवैज्ञानिक युद्ध' छेड़ने का आरोप लगाया.
सुधारवादी धड़े के इलियास हज़राती भी अविश्वास प्रस्ताव में कर्बासियां के ख़िलाफ़ वोट करने वालों में शामिल थे. उन्होंने रूहानी सरकार पर प्रतिबन्धों के असर से निबटने की तैयारियों में नाक़ाम होने का आरोप लगाया.
हज़राती ने कहा, "हमने न तो उस वक़्त तैयारी की और न हम अब तैयार हैं. अभी हम जिस एक शख़्स को पद से हटा सकते थे वो वित्तमंत्री थे वरना तो राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाया जाना चाहिए था."
इससे पहले जून में ईरान की राजधानी तेहरान में कारोबारियों ने ग्रैंड बज़ार में बढ़ते दामों और रियाल की गिरती क़ीमत के ख़िलाफ़ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था.
विरोध प्रदर्शन इतना आक्रामक हो गया था कि पुलिस को संसद की तरफ़ मार्च करते प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था.
साल 2012 के बाद से यह राजधानी तेहरान में होने वाला दूसरा सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन था.
साल 2012 में ईरान की परमाणु गतिविधियों की वजह से उस पर अंततराष्ट्रीय स्तर पर पाबंदियां लगी थीं और तब भी ईरान की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी.

Tuesday, August 14, 2018

काला धन, भ्रष्टाचार और बलात्कारियों की खैर नहीं: नरेंद्र मोदी

भारत अपने स्वतंत्रता दिवस की 72वीं सालगिरह मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से भाषण की प्रमुख बातें -
8.55 AM:मंजिल अपनी प्रत्यक्ष लिए हम तोड़ रहे हैं ज़ंजीरें
हम बदल रहे हैं तस्वीरें, ये नवयुग है ये नवभारत है
खुद लिखेंगे अपनी तकदीर, हम बदल रहे हैं अपनी तस्वीर
हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन मन अर्पण करके
ज़िद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है. एक भारत नया बनाना है.
8.52: AM:चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व भारत करे, इसके लिए मैं अधीर हूं. देश अपनी क्षमता और संसाधनों का पूरा लाभ उठाए.
8.50 AM: हम कश्मीर में गोली और गाली से नहीं गले लगाकर आगे बढ़ेंगे.
8.48 AM: हिंसा से किसी का भला नहीं होगा. त्रिपुरा और मेघालय में आतंकवाद पर क़ाबू पाया गया. नस्लवाद पर तेज़ी से काबू पाया जा रहा है. आंतरिक सुरक्षा का एहसास कराया गया.
8.44 AM: संसद में तीन तलाक़ बिल को पारित नहीं होने दिया जा रहा था. संसद में क़ानून लाकर हमने मुस्लिम महिलाओं को राहत दी.
8.42 AM: बलात्कार से देश को मुक्त कराना होगा. पिछले दिनों मध्यप्रदेश के कटनी में पांच दिनों में बलात्कारियों को फ़ांसी की सज़ा सुनाई गई. राजस्थान में भी ऐसा ही हुआ. इन ख़बरों को प्रचारित किया जाना चाहिए. इस मानसिकता, सोच, विकृति पर प्रहार करने की ज़रूरत है. महिलाओं के न्याय, हक़ को पूरा करने में मैं कोई कमी नहीं रखूंगा.मैं आज सशस्त्र सेना में महिलाओं को स्थाई सर्विस देने की घोषणा करता हूं.
8.37 AM: काला धन, भ्रष्टाचार को माफ़ नहीं करेंगे. चाहे कितनी भी कठिनाइयां आएं मैं इसे नहीं छोड़ूंगा. हमने भाई भतीजावाद को ख़त्म कर दिया है. तीन लाख संदिग्ध कंपनियों पर ताले लग गए हैं. आईटी तकनीक का उपयोग किया है. पर्यावरण की मंज़ूरी देने को पारदर्शी बनाया है. आज सुप्रीम कोर्ट में तीन महिला जज बैठी हैं. आज़ादी के बाद पहली कैबिनेट है जिसमें सर्वाधिक महिलाओं को स्थान मिला है.
8.32 AM: आज आप जब खाना खा रहे हैं तो उसी वक्त टैक्स देने वाले लोगों के पैसे से देश के तीन ग़रीब लोग भी खाना खा रहे हैं. इसका पुण्य सरकार को नहीं टैक्सदाताओं को जाता है. 2013 तक डायरेक्ट टैक्स देने वाले चार करोड़ थे. आज यह संख्या क़रीब करीब पौने सात करोड़ हो गई है.
8.24 AM:25 सितंबर को प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान (आयुष्मान भारत योजना) लॉन्च किया जाएगा. इस योजना के तहत दस करोड़ परिवार को इस परियोजना का लाभ मिलेगा. पांच लाख का बीमा हर परिवार को दिया जाएगा.
8:21 AM: WHO ने कहा है कि स्वच्छता अभियान के चलते 3 लाख बच्चे मरने से बचे. देश के सभी लोगों को आरोग्य की सुविधा मिले, मुफ़्त में मिले, इसलिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. 10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा.
8.16 AM: हमारा पूरा ध्यान कृषि को आधुनिक बनाने पर है. हमने किसानों की आय दोगुनी करने का सपना देखा है. कई फ़सलें रिकॉर्ड उत्पादन कर रही हैं. कृषि क्रांति, आर्गेनिक फ़ार्मिंग, सोलर फ़ार्मिंग पर काम चल रहा है. दुनिया में मछली उत्पादन के मामले में हम दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. खादी की बिक्री दोगुनी हो गई है.
8:15 AM: हम मक्खन पर लकीर नहीं पत्थर पर लकीर खींचते हैं.
8:12 AM: आज मैं आपको एक ख़ुशख़बरी सुनाने जा रहा हूँ. हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में प्रगति करता रहा है. लेकिन हमने संकल्प किया है कि 2022 तक माँ भारती का कोई संतान हो, वो अंतरिक्ष में हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा.
8:07 AM: हमने चार साल के अंदर दिल्ली को नॉर्थ ईस्ट के दरवाज़े पर लाकर खड़ा कर दिया है.
8:06 AM: आज नॉर्थ ईस्ट से वैसी ख़बरें आ रही हैं, जो देश को प्रेरणा दे रही हैं.सोए हुए हाथी ने अब दौड़ शुरू कर दी है. दुनिया के अर्थशास्त्री कहने लगे हैं कि आने वाले तीन दशक तक भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला है.
8:01 AM: पहले दुनिया रेड टेप की बात करती थी और अब रेड कार्पेट की बात होती है.
7:59 AM: हम देशहित के लिए काम करते हैं, दलहित के लिए नहीं. हमारे लिए देश सर्वोपरि है.
7.55 AM: हमने फ़ैसला लिया कि देश के किसानों को एमएसपी पर डेढ़गुना लाभ दिया जाएगा. जीएसटी से व्यापारियों में एक नया विश्वास पैदा हुआ. व्यापारियों को शुरू में कठिनाई आई, लेकिन उन्होंने इसे गले लगाया. बेनामी संपत्ति का क़ानून लागू किया गया. वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी की. हम कड़े फ़ैसले का सामर्थ्य रखते हैं. पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है.
7.55 AM: गुजरात में कहावत है- निशान चूक माफ़, लेकिन नहीं माफ नीचा निशान. लक्ष्य बड़े नहीं होंगे तो विकास की राह भी अटक जाती है. हम बड़े लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करें.
7.49 AM: 2013 की रफ़्तार से शौचालय, गैस कनेक्शन और ऑप्टिकल फ़ाइबर बिछाने का काम करते तो बहुत वक्त लगता. देश वही है, धरती वही है, आसमान वही है, सरकारी दफ़्तर वही है, प्रक्रियाएं वही हैं, फ़ाइलें वही हैं. लेकिन देश दोगुना हाइवे बना रहा है, चार गुना गांवों में घरें बना रहा है, रिकॉर्ड अनाज उत्पादन, रिकॉर्ड ट्रैक्टरों की बिक्री, मोबाइल उत्पादन, आज़ादी के बाद सबसे ज़्यादा हवाई जहाज ख़रीदने का काम कर रहा है. आईआईटी, एम्स खोल रहा है. स्किल डिवेलपमेंट हो रहा है. स्टार्टअप की बाढ़ आई हुई है. दिव्यांग के लिए डिक्शनरी बनाने का काम कर रहा है. 99 पुरानी सिंचाई के बंद पड़े प्रोजेक्ट चला रहे हैं. प्राकृतिक आपदा के लिए सेना पहुंच जाती है. वही सेना जब संकल्प लेकर चल पड़ती है तो वो सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मनों के दांत खट्टे कर के आ जाती है.
7:48AM: 2014 में इस देश के सवा सौ करोड़ नागरिक सिर्फ़ सरकार बनाकर रुके नहीं थे, लेकिन वे देश बनाने के लिए जुटे भी थे और जुटे रहेंगे भी. यही देश की ताक़त है.
7.44 AM: आज़ादी के बाद बाबा साहेब आंबेडकर के नेतृत्व में समावेशी संविधान का निर्माण हुआ. ये हमारे लिए कुछ ज़िम्मेदारियां लेकर आया है. समाज के हर तबके को आगे ले जाने के लिए संविधान मार्गदर्शन करता रहा है. तिरंगे से प्रेरणा मिलती है कि ग़रीबों को न्याय मिले, सभी को आगे बढ़ने का समान अवसर मिले. समाज व्यवस्था निम्न, मध्यम वर्ग को आगे बढ़ने देने का वातावरण बनाए. महिलाएं, दलित, पीड़ित, शोषित उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिले. दुनिया में हिंदुस्तान की साख और दमक हो. वैसा हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं.
7.43 AM: ये आज़ादी यूं ही नहीं मिली है. आज़ादी के संघर्ष में सपनों को भी संजोया गया. आज़ादी के कई वर्षों पहले सुब्रह्मण्यम भारती ने लिखा था, "भारत पूरी दुनिया को हर बंधनों से मुक्ति पाने का रास्ता दिखाएगा."
7.42 AM: जलियांवाला बाग के नरसंहार के 100 वर्ष हो रहे हैं. मैं उन सभी वीरों को नमन करता हूं.
7.41 AM: बाढ़ में जिन्होंने अपने को खोया है उनके दुख में मैं सहभागी होता हूं.

Sunday, August 12, 2018

算一算中美贸易的“环境帐”

中美之间存在着巨大的贸易逆差,中国是美国的最主要贸易逆差来源国。据美方统计,2016年全年美国对华贸易逆差高达3470亿美元,占美国贸易逆差总额的将近一半。美国特朗普总统自当政以来,开始了其对华贸易新政。其在与习近平主席的海湖庄园会谈之后,就启动了“百日计划”(100-day plan)的经贸谈判,旨在减少美国的对华贸易逆差,迫使中国进一步放开金融投资限制,取消牛肉进口禁令。之后,美国可能更进一步要价,促使中国进口更多的大豆、玉米、猪肉、鸡肉等农产品。4月20日特朗普总统又宣布开始对美国进口钢材是否危及国家安全展开商务调查,旨在限制进口中国的钢铁产品。

如果特朗普对华贸易新政付诸于实践,对两国的环境会产生什么影响?

中国:越进口越环保

目前,中国每年进口美国农产品价值近150亿美元,包括大豆、玉米、畜禽类产品。如果中国进口更多的美国农产品,会大幅减缓对环境的压力,特别是对地面水的面源污染有巨大的积极减排作用。

养殖业在中国是一个污染大户。根据《2014年环境状况公报》公布的主要污染物总量减排核查核算结果,2014年中国畜禽养殖业共排放水污染物COD和氨氮1049万吨和58万吨,分别占农业源排放量的95%和77%,占全国总排放量的46%和25%。该行业已经成为水环境污染的最大污染源,超过了工业与生活污染。根据WWF、北师大、青岛科技大学联合课题组的研究,目前中国畜禽养殖行业每万元产值COD排放量是0.12-0.36吨。如果从美国进口10亿美元的畜禽产品替代了中国的畜禽养殖,那么中国将减少8.28-24.84万吨COD排放,约占中国畜禽养殖COD排放的0.8-2.37%;如果中远期从美国进口100亿美元的畜禽产品,那么减排量也将增加十倍。这对改善中国的水环境具有重大意义。同时,也帮助中国进一步优化经济结构,逐步淘汰高污染、资源密集型性产业,充分发挥中国的比较优势。


中国:少出口更环保

美国也一直在限制进口中国的钢铁产品。在过去几年里,由于美国对中国钢铁产品持续发起反倾销、反补贴措施,导致中国钢材出口数量大幅减少。2016年1-11月份,中国出口美国钢材107.1万吨,同比2015年下降53.3%。今年2月,美国政府将中国进口钢材的反倾销税指数由63.86%提高到76.64%。之后,特朗普总统又宣布对进口钢铁是否对美国国家安全构成威胁展开广泛调查,这可能会导致对中国钢铁生产商征收新的关税,进一步减少从中国进口钢铁。

钢铁行业,特别是京津冀地区的钢铁生产,对大气质量的影响非常大。按照中国目前的钢铁行业先进水平,万元产值的综合能耗0.976吨标煤,CO2排放量3.022吨,SO2排放量3.028千克,NOx排放量1.421千克。如果中国近期向美国少出口100亿美元的钢铁产品,那么中国将减少使用674万吨标煤,这相当于2012-2017京津冀煤炭计划消减量的10.7%; 减排2085万吨CO2,2.1万吨SO2和0.98万吨NOx,也大致相当于2012-2017京津冀污染物消减量的10%。这对改善中国的大气环境,特别是京津冀地区具有重大意义。同时,也非常有助于中国实现“去产能、去库存、去杠杆、降成本、补短板(三去一降一补)”的目标,逐步淘汰过剩产能,进一步优化经济结构。

总之,如果中方进口更多的美国畜禽产品、减少钢铁产品出口到美国,完全可以贸易手段改善中国的环境。

美国:带回工作,带回污染

如果特朗普对华贸易新政付诸实践,可能有助于他实现“把工作带回美国”的目标,但对美国的环境又会有什么影响?对全球环境是否也会有影响?事实上,美国生产并出口更多的畜禽产品到中国,也会增加美国的水污染排放量;美国增加钢铁产品生产,减少从中国的进口,也会增加美国的温室气体与大气污染物排放量。值得庆幸的是,美国的环境容量要远大于中国,环境管理体系也要严于中国,所以这些产品在美国生产造成的环境影响可能会小于这些产品在中国生产造成的环境影响。因此,从全球环境的角度来看,中美贸易格局的新变化,将把污染从中国带回美国,但对全球环境的总体影响可能会有所减少。